औरंगाबाद में तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- 'परिवारवादी लोगों की राजनीति को बिहार ने नकारा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।

मार्च 3, 2024 - 02:05
 0  4
औरंगाबाद में तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- 'परिवारवादी लोगों की राजनीति को बिहार ने नकारा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

begeni

begenmedim

asikoldum

funny

kizdim

berbat

sasirdim

News Magazine News Magazine