विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित,मिर्जापुर

जनपद न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित मीरजापुर 02 मार्च 2024- जनपद न्यायाधीश ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित करते हुये कहा कि जनपद न्यायालय मीरजापुर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट का एक पद रिक्त हैं।, जिस पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 के अन्तर्गत नियुक्ति […]

मार्च 3, 2024 - 01:34
 0  4
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित,मिर्जापुर

जनपद न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित

मीरजापुर 02 मार्च 2024- जनपद न्यायाधीश ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित करते हुये कहा कि जनपद न्यायालय मीरजापुर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट का एक पद रिक्त हैं।, जिस पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 के अन्तर्गत नियुक्ति हेतु उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियत प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ओवदन करना वाले अभ्यर्थी

सरकारी कर्मचारी हो या रहा हो, विधि स्नातक हो या माननीय उच्च न्यायालय की संतुष्टि के अनुसार विधिक मामलों में विशेष अनुभव रखता हो, पदभार ग्रहण करने की तिथि से 04 वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु तक जो पहले अपना आवेदन दिनांक 31 मार्च 2024 तक जनपद न्यायाधीश मीरजापुर में उपलब्ध करा सकता हैं। आवेदक कार्यालयावधि में आवेदन पत्र निःशुल्क जनपद न्यायाधीश, मीरजापुर कार्यालय अथवा मानीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बेबसाईटwww.allahabadhighcourt.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

begeni

begenmedim

asikoldum

funny

kizdim

berbat

sasirdim

News Magazine News Magazine